CBSE Result 2025 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. ऐसे में जिन भी विद्यार्थियों ने 12वीं का परीक्षा दिया था वो बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
पास प्रतिशत में सुधार, 88.39% छात्र हुए सफल
बता दें कि इस वर्ष परीक्षा के लिए 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए और 14,96,307 पास हुए है. ऐसे में इस साल का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा, जो कि पिछले वर्ष के 87.98% की तुलना में 0.41% अधिक है.
लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है, उनका कुल पास प्रतिशत 91.64% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% था. बता दें कि सीबीएसई नियमों के अनुसार, परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. यह मानदंड हर वर्ष के अनुसार समान रहता है.
ऐसे देखें रिजल्ट
सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम 2025 की जांच करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित सरल चरणों का पालन करना चाहिए:
- सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं.
- अब ‘सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- इस दौरान एक नयी विंडो खुलेगी.
- अब यहां पर लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड, और जन्म तिथि भरें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इतना करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके स्क्रिन पर शो करने लगेगा.
इसे भी पढें:-भारत पाकिस्तान सीजफायर पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम, कहा- देश की तरक्की के लिए शांति जरूरी