Operation Sindoor: भारत-पाक तनाव को लेकर हरकी पैड़ी की अभेद सुरक्षा के लिए आइटीबीपी के जवानों ने सात मोर्चों पर कमान संभाल ली है। जवानों के मुताबिक, इन मोर्चों पर हरकी पैड़ी की चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी।
ऑपरेशन सिंदूर के चलते देश भर में पुलिस, प्रशासन सहित अन्य सरकारी प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं। जानकारी के मुताबिक, धर्मनगरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कसरत जारी है। यह व्यवस्था निर्धारित रूप से यात्रियों के लिए की जा रही है। पुलिस अर्द्धसैनिक बलों के जवान पिछले एक सप्ताह से प्रमुख स्थलों पर मुस्तैद हैं इसी दौरान फ्लैग मार्च भी निकाले गए हैं।
जवानों ने ली अपनी पोजिशन
इस दौरान हरकी पैड़ी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस मुद्दे पर फोकस करने के लिए चारों तरफ सात मोर्चे बनाने का फैसला लिया गया। बताया जा रहा है कि हरकी पैड़ी के मालवीय घाट, सुभाष घाट, शिव घाट, नाई सोता घाट, सीसीआर सहित जगहों पर कुल सात मोर्चे बनाने का काम शुरू किया गया था। जानकारी के अनुसार काम पूरा होने पर जवानों ने पोजिशन ले ली।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने कहा-
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि, ‘हरकी पैड़ी की सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा चाक-चौबंद करने के लिए हरकी पैड़ी के चारों तरफ सात मोर्चों पर आइटीबीपी के जवान तैनात रहेंगे। इसके लिए सात मोर्चे बनाकर तैयार किए गए हैं। पुलिस अपने स्तर से चौकसी बरत रही है।‘
इसे भी पढ़ें :- इस दिन खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, उत्सव डोली निकाली गई बाहर