बिहार विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर BJP आश्वस्त, भाजपा नेता ने कहा- दो तिहाई बहुमत से बनेगी NDA सरकार

Bihar: बिहार चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर चुकी हैं. इसी बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपनी पार्टी को मजबूती देने की रणनीति के तहत जेडीयू के पुराने साथी आरसीपी सिंह को जन सुराज में शामिल कर लिया. हालांकि आरसीपी सिंह ने अपनी नई पार्टी ‘आसा’ कुछ महीने पहले ही बनाई थी, जिसका विलय अब उन्होंने जन सुराज में कर लिया है. पीके और आरसीपी के गठजोड़ पर एनडीए और महागठबंधन दोनों के नेता इन पर तीखा हमला कर रहे हैं. 

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मजबूत

इस बीच बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जरिए अपनी पार्टी ‘आप सबकी आवाज’ का जन सुराज में विलय करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि “बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मजबूत है. कोई भी किसी के साथ आ जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे और बिहार में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं.”

बिहार की जनता के पास एनडीए वाला एंटीवायरस

वहीं एनडीए की दूसरी सहयोगी पार्टी हम ने भी आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर पर जोरदार हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “कीटाणु और विषाणु मिलकर सोंचतें हैं कि सामने वालों को बर्बाद कर के ही दम लेंगें, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि बिहार की जनता के पास एनडीए वाला एंटीवायरस भी है. ये बात पीके और आरसीपी की जोड़ी को समझना चाहिए.” 

इसे भी पढ़ें: वाराणसी के ऐसे 50 दरोगा जिन्हें FIR तक लिखने नही आता, 589 उप निरीक्षकों में से 145 रिव्यू में हुए फेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *