यूपी में पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी राहत, योगी सरकार ने लिया ये फैसला

UP News: उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.यूपी के डीजीपी ने अब पति-पत्नी को एक ही जिले में नौकरी करने का अवसर प्रदान किया है. पुलिस की नौकरी कर रहे वे दंपति जो अलग-अलग जिलों में ड्यूटी करते हैं, उनको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. चाहे वो पारिवारिक दिक्कतें हो या व्यवहारिक दिक्कतें हो डीजीपी प्रशांत कुमार ने इन तमाम समस्याओं को देखते हुए शासन की तबादला नीति के अनुरूप दंपति को एक ही जिले में तैनात किये जाने का निर्देश दिया.

पहले चरण में 101 आरक्षियों के हुए तबादले

अब बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों को इस सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों कब मनोबल बढ़ा रहे. बता दें कि पहले चरण में 101 आरक्षियों के ऐसे तबादले किए गए हैं जिसमें महिला पुलिस कर्मियों को उनके पति की तैनाती के जिले में भेजा गया है तो वहीं पुरुष पुलिस कर्मियों को उनकी पत्नी के तनाती के जिले में भेजे जाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही जल्द ही अन्य और अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को इसी आधार पर स्थानांतरित किए जाने की तैयारी यूपी पुलिस द्वारा की गई है.

रेंज स्तर से उन्हें एक जिले में नियुक्ति

डीजीपी मुख्यालय से पति या पत्नी के जिले में तैनाती की मांग करने वाले पुलिसकर्मियों का तबादला उनके जीवनसाथी के तैनाती वाले जिले से संबंधित की रेंज में कर दिया गया है और अब रेंज स्तर से उन्हें एक जिले में नियुक्ति प्रदान की जाएगी. पुलिस विभाग से जुड़े लोगों मानना है कि इसके पहले भी अनुकंपा के आधार पर पति और पत्नी की तैनाती एक जिले में की गई है पर उनकी संख्या तब सीमित होती थी. लेकिन यह पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण इस नीति के आधार पर किया गया है.

इसे भी पढ़ें: प्रदेश में सुशासन स्थापित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *