Weather: मौसम विभाग ने यूपी के लगभग 65 जिलों में तेज हवाएं चलने और गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी दी है। राज्य के कुछ इलाकों में वज्रपात की चेतावनी के साथ 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है। यूपी में बुधवार की रात से बृहस्पतिवार के बीच पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में तेज हवाओं के साथ गरज चमक और बारिश हुई।
तापमान में आई गिरावट से मिली राहत
तराई इलाकों समेत आगरा, अलीगढ़ क्षेत्र के साथ प्रदेश के अन्य पूर्वी इलाकों में भी कहीं कहीं 50 से 80 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं देखने को मिली। बुंदेलखंड के बांदा, झांसी आदि में गर्म हवाएं चली लेकिन हल्की बूंदाबांदी से यहां भी शुक्रवार से तापमान में गिरावट आएगी और लू की परिस्थितियां कमजोर होंगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अरब सागर में बने कम दबाव क्षेत्र के उत्तर की ओर बढ़ने से शनिवार से उत्तर प्रदेश में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में और बढ़ोतरी आएगी। इससे पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में गरज चमक व छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिलेगी और पारा गिरने से राहत मिलेगी।
इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना
उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना।
इसे भी पढ़ें: यूपी में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का निर्माण, देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने किया विरोध पहुचें सुप्रीम कोर्ट