जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल अस्पताल में भर्ती,2200 करोड़ के घोटाले में सत्यपाल मलिक के खिलाफ चार्जशीट भी जारी

New delhi: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक कुछ दिनों से बीमारी के वजह से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं. इस जानकारी को उन्होंने खुद अपने एक्स हैंडल पर दी है. वहीँ दूसरी तरफ CBI ने किरु जल विद्युत परियोजना में 2200 करोड़ के घोटाले को लेकर सत्यपाल मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसमें सात अन्य आरोपी भी शामिल हैं.और आज सत्यपाल मलिक ने उनके स्वास्थ्य को लेकर मिलने वाले युवाओं को धन्यवाद किया है.जिसका पोस्ट भी उनके अधिकृत अकाउंट से है.

बेरोजगार युवाओं व किसानों के मुद्दे पर नजर

राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को धन्यवाद देते हुए सत्यपाल मलिक ने लिखा, “आज आप युवाओं से मिलकर शरीर में वही जोश व हिम्मत आ गई जो किसान मसीहा चौधरी चरणसिंह जी के समय मेरे अंदर थी. मैं जल्द ही स्वस्थ होकर जनता के बीच जाऊंगा ओर बेरोजगार युवाओं व किसानों के मुद्दे निरंतर उठाऊंगा.”

अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता

पूर्व राज्यपाल मलिक से शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मुलाक़ात की थी, उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लेकर जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पूर्व राज्यपाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी.

CBI ने आज उनके खिलाफ चार्जशीट की दाखिल

आम आदमी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीबीआई चार्जशीट की टाइमिंग को लेकर काफी नारजगी जताई. उन्होंने लिखा, “मोदी सरकार निर्दयी है. एक तरफ सत्यपाल मलिक अस्पताल में भर्ती हैं, जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. दूसरी तरफ CBI ने आज उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.”

इसे भी पढ़ें: भारत में बढ़ने लगे कोविड-19 के मामले, केवल इस राज्य से 273 केस आए सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *