Mann Ki baat: पीएम मोदी ने मन की बात में योग की चेन और लोगों के योग की रील्स बनाने और लोगों से योग का संकल्प लेने के लिए कहा। योग की अहमियत पीएम से लेकर स्कूल-कॉलेज संस्थान तक समझ रहे हैं। तभी तो जहां बड़ी बड़ी कंपनियों में योग के लिए जगह है तो वहीं कई स्टार्टअप्स ने ऑफिस में योग hours तय कर दिए हैं।हेल्थ अवेयरनेस को लेकर सिर्फ कॉरपोरेट ही नहीं स्कूल भी पीछे नहीं हैं। स्कूलों में ब्लैक बोर्ड के साथ शुगर बोर्ड लगाए जा रहे हैं। क्योंकि उन्हें शुगर कितनी खानी चाहिए, कितनी चीनी लेनी चाहिए, ताकि बच्चे कम उम्र से ही सेहत को लेकर अलर्ट रहें। इसका असर काफी पॉज़िटिव होगा। इस पहल का मकसद बच्चों को योग के बारे में जागरुक करना है।
योग से दूर होंगी ये बीमारियां
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ को लेकर शुगर-बीपी,हार्ट डिजीज़,लंग-लिवर प्रॉब्लम के साथ आर्थराइटिस, थायराइड जैसी बीमारियां उम्र से ही बढ़ने लगती है उनसे बचने में योग और उचित मात्रा में भोजन मदद कर सकती है। इससे फिट इंडिया और स्ट्रॉन्ग इंडिया की नीव रखी जा सकती है। तभी तो नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील भी की है कि अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो योग से ज़रूरने की कोशिश करें। स्वामी रामदेव द्वारा बताए गए 21 योगासन जो आपके शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाने में सहायक है।
प्राणायाम का सही तरीका
ब्रीदिंग पर ध्यान देना होता है। अगर व्यायाम के दौरान सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया ठीक कर ली गई तो योग से अच्छा कोई दूसरा व्यायाम नहीं है। सांस कैसे लेनी है, कितनी देर पहले खाना खाएं, कितनी देर योग करें, कौन से आसन नहीं करने, खिंचाव आने पर क्या करें, प्राणायाम का सही तरीका क्या है ये सब आपको जान लेना चाहिए।
21 योगासन जो आपके शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाने में सहायक
दिल के मरीज़ ना करें ये योग
- चक्रासन
- हलासन
- सर्वांगासन
- शीर्षासन
- कपालभाति धीरे करें
- भस्त्रिका धीरे करें
हाई बीपी वाले ना करें ये योग
- दंड-बैठक शीर्षासन सर्वांगासन
- योग क्षमता के हिसाब से करें
सर्वाइकल के मरीज ना करें ये योग
- गर्दन को आगे ना झुकाएं
- आसन में झटके से वापस ना आएं
- चक्कर आने पर रुक जाएं
- पवनमुक्तासन में सिर ना उठाएं
- कपालभाति धीरे-धीरे करें
स्लिप डिस्क में ना करें ये योग
- पादहस्तासन
- त्रिकोणासन
- उत्तानपादासन
आदत में शामिल करें
- एलोवेरा-गिलोय जूस
- हल्दी वाला दूध
- जीरा,धनिया,सौंफ,मेथी
- अजवाइन का पानी
हेल्दी लाइफ स्टाइल
- खूब पानी पीएं
- स्ट्रेस, टेंशन कम लें
- खाना समय से खाएं
- जंक फूड ना खाएं
इसे भी पढ़ें: कहीं आप भी तो प्री डायबिटीज स्टेज पर नहीं, इन लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़