Entertainment: “अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” वर्ल्डवाइड थिएट्रिकल रिलीज़ हो गया है. जिसमें अभिनेता अनंतविजय जोशी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. जिसमें दर्शकों को एक ऐसे साधु से मिलवाती है, जो केवल ध्यान में लीन नहीं, बल्कि व्यवस्था बदलने की ठान चुका है. टीजर में जिस यात्रा की झलक दिखाई गई है, वह किसी काल्पनिक सुपरहीरो की नहीं, बल्कि एक वास्तविक भगवाधारी सुधारक की है, जिसने माफिया राज को चुनौती दी, दोहरे चेहरे वाले सिस्टम की जड़ें हिलाईं और सत्ता के गलियारों में बेखौफ खड़ा हो गया.
कौन निभा रहा योगी आदित्यनाथ का किरदार
योगी आदित्यनाथ का किरदार बड़े पर्दे पर अभिनेता अनंत विजय जोशी निभाते हुए नजर आएंगे. वो योगी के लोगों की सेवा करने के उद्देश्य को बड़े पर्दे पर सार्थक करने के लिए तैयार हैं. सीएम योगी की तरह ही भगवा रंग के वस्त्र, माथे पर तिलक, कानों में बाली और भगवा गमछा लिए विजय काफी पसंद किए जा रहे हैं.
इस फिल्म के दमदार कलाकार
फिल्म में अनंत विजय जोशी के साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे. निर्देशन किया है रविंद्र गौतम ने और निर्माण किया है ऋतु मेंगी ने. पटकथा दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है, जबकि मीत ब्रदर्स ने संगीत में भावनात्मक गहराई जोड़ी है. सिनेमैटोग्राफी विष्णु राव की है और प्रोडक्शन डिजाइन उदय प्रकाश सिंह का है. सहयोगी निर्माता हैं सूरज सिंह (बी-लाइव प्रोडक्शंस) और इतिहासा एकेडमी.
रिलीज़ डेट
‘अजेय’ दुनियाभर में 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने जा रही है. यह फिल्म न केवल एक नेता की कहानी है, बल्कि हर उस युवा की आवाज़ है जो बदलाव चाहता है, हर उस आम आदमी की पुकार है जो अपने हिस्से का न्याय चाहता है.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली की फ्यूल पॉलिसी ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, पहले दिन 80 गाड़ियां जब्त