“मां सीता के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर बनाएगी बिहार सरकार” डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

Patna: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भव्य सीता मंदिर बनवाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में प्रभु श्री राम स्थापित हुए इसी तरह बिहार में भी मां सीता का जो जन्म स्थान है, वहां पर सरकार भव्य सीता मंदिर बनाने का काम करेगी।’

मां सीता का जन्म स्थान

हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार माता सीता का जन्म बिहार के सीतामढ़ी जिले में हुआ था। इसे मिथिला क्षेत्र के हिस्से के रूप में जाना जाता है, जो प्राचीन काल में मिथिला नरेश जनक की राजधानी थी। रामायण के अनुसार, माता सीता को राजा जनक ने हल चलाते समय पृथ्वी से एक घड़े में प्राप्त किया था, इसलिए उन्हें अयोनिजा (गैर-योनि से उत्पन्न) और पृथ्वी की पुत्री कहा जाता है। यह स्थान पुनौरा धाम के नाम से प्रसिद्ध है।

रामायण महाकाव्य की नायिका

हर साल लाखों श्रद्धालु आज भी सीतामढ़ी में माता सीता के दर्शन और पूजा के लिए आते हैं। यह महत्वपूर्ण तीर्थस्थल के रुप मे जाना जाता है. मां सीता हिंदू धर्म में एक प्रमुख पात्र हैं, जो रामायण महाकाव्य की नायिका और भगवान राम की पत्नी हैं। वे पवित्रता, भक्ति, धैर्य और नारी शक्ति का प्रतीक मानी जाती हैं। 

भव्य मंदिर निर्माण: माता सीता को समर्पित मंदिर को अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। मंदिर का डिज़ाइन पहले ही तैयार हो चुका है, और इसके निर्माण के लिए ‘श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास’ का गठन किया गया है।

पर्यटन और सुविधाएं: परियोजना में सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, परिक्रमा पथ, थीम आधारित गेट, पार्किंग क्षेत्र, और पर्यटकों के लिए आवास व खान-पान की व्यवस्था शामिल है। मंदिर परिसर में 3डी एनिमेशन शो और बच्चों के लिए विशेष प्ले एरिया भी विकसित किया जाएगा।

आर्थिक प्रभाव: इस परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:-दिल्‍ली सरकार ने कांवड़ समितियों के लिए बढ़ाई आवेदन की तिथि, सिंगल विंडो सिस्टम से मिल रही सुविधाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *