Pm kisan yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त को लेकर कुछ अपडेट आ रहे हैं. 4 महीने से ज्यादा समय से 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को जल्द ही 2,000 रुपये की राशि मिल सकती है. ऐसी खबरें हैं कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में इसे लेकर किसी तय डेट का एलान होगा.
दरअसल, किसानों को खेत में फसल उगाने में कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. सूखा पड़ जाए या फिर तेज बारिश हो जाए इसका सीधा बुरा असर फसलों पर पड़ता है. किसान दिन-रात खेत में मेहनत करता है और फसल उगाता है. जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी आर्थिक मदद के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती हैं.
20वीं किस्त कब होगी जारी
पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 19 किस्त जारी हो चुकी है और इस योजना के तहत लगभग हर किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी होती है. जैसे, पिछली जारी हो चुकी 17वीं, 18वीं, 19वीं या इससे पहले जारी हो चुकी किस्तों को देख सकते हैं. ये सभी किस्त लगभग चार-चार महीने के अंतराल पर जारी हुई.
इसलिए इस बार बारी 20वीं किस्त की है जिसके लिए अब कहा जा रहा है कि ये किस्त जुलाई में जारी हो सकती है, क्योंकि 19वीं किस्त फरवरी महीने में जारी हुई और इसके बाद 20वीं किस्त के चार महीने के समय का अंतराल भी पूरा हो चुका है. इसलिए कहा जा रहा है कि 20वीं किस्त जुलाई में जारी हो सकती है. हालांकि, किस्त जारी होने को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.
अभी कितना और करना होगा इंतजार?
माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना में अगली किस्त ट्रांसफर की डेट को लेकर कोई एलान दूसरे हफ्ते के बाद यानी 14 जुलाई के बाद कभी भी हो सकता है. वैसे भी अभी पीएम 5 देशों की यात्रा पर हैं और 9 जुलाई को उनके स्वदेश लौटने की योजना है. जिसके बाद ही किसी तय कार्यक्रम में अमाउंट ट्रांसफर किया जाएगा.
ऐसे में 20वीं किस्त जुलाई में आनी तय है, लेकिन 13 जुलाई या उसके बाद तारीख भी तय हो जाएगी. हालांकि इसे लेकर अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें:-प्लास्टिक बैग धरती और समंदर के लिए बना खतरा, जाने कैसे बना जीवन का हिस्सा? प्रति मिनट इतने बैग्स का होता है इस्तेमाल