इंडस्ट्रीज फार्मा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अभी भी नौ लोग लापता, 40 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत

Telangana: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमाईलाराम औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मा फैक्ट्री में हुए भयावह विस्फोट में मृतकों की संख्या मंगलवार (1 जून )को बढ़कर 36 हो गई थी. विस्फोट में नौ लोग अभी भी लापता हैं. इसमें पांच श्रमिक ओडिशा के हैं. विस्फोट के बाद मिले अज्ञात शवों की पहचान के लिए डीएनए का मिलान किया जाएगा. इसके साथ ही विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए राज्य सरकार की विशेष टीम गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करेगी. विस्फोट में अब तक 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 

विस्फोट के वक्त फैक्टरी में 143 लोग थे मौजूद

ओडिशा परिवार निदेशालय के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) प्रीतिश पांडा ने बताया कि प्रशासन के मुताबिक विस्फोट के वक्त फैक्टरी में 143 लोग काम कर रहे थे. ओडिशा के कुछ लोग अलग-अलग सेक्शन में काम कर रहे थे. उनमें से चार की मौत हो गई, चार घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और पांच अन्य अभी भी लापता हैं. ओडिशा के मृतकों की पहचान गंजम जिले के छत्रपुर निवासी आर जगनमोहन, कटक जिले के तिगिरिया निवासी लग्नजीत दुआरी, बालासोर जिले के सिमुलिया निवासी मनोज राउत और जाजपुर जिले के धर्मशाला निवासी डोलगोविंद साहू के रूप में हुई है.

घायलों में गंजम जिले के समीर पाधी, भद्रक के चंदन कुमार नायक, नबरंगपुर के नीलांबर भद्रा और चित्रसेन बत्रा शामिल हैं. समीर पाधी की हालत गंभीर है और वह 35 प्रतिशत तक जल गया है तथा उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

टीम को एक महीने में देनी होगी रिपोर्ट

घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने टीम गठित की है. समिति की अध्यक्षता सीएसआईआर-भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान के एमेरिटस वैज्ञानिक डॉ बी वेंकटेश्वर राव करेंगे. टीम को एक महीने के भीतर सरकार को विशिष्ट सुझावों और सिफारिशों के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है.

इसे भी पढ़ें:-CM रेखा गुप्ता ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, लिए गए अहम फैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *