Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बालटाल में अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए निवास परिसर का उद्घाटन किया. इस निवास परिसर में 800 से अधिक तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी और इसमें पंजीकरण और सुरक्षा ब्लॉक भी होगा. इस मौके पर मनोज सिन्हा ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और पर्याप्त आवास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अमरनाथ यात्रा के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर में उत्सव और उत्साह का माहौल है.
ONGC की मनोज सिन्हा ने की तारीफ
मनोज सिन्हा ने कहा कि ONGC की बदौलत अमरनाथ यात्रा में सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इस अवसर पर बोलते केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ONGC ने महत्वपूर्ण सामाजिक बुनियादी ढांचे का समर्थन करके राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है, खासकर उन क्षेत्रों में जो भौगोलिक और प्रशासनिक रूप से चुनौतीपूर्ण हैं और सांस्कृतिक महत्व के स्थान हैं. ONGC के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए ONGC की प्रतिबद्धता राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा के लिए इसके प्रयासों जितनी ही गहरी है. हम राष्ट्रीय महत्व के इस बुनियादी ढांचे के विकास में योगदान करने के अवसर से अभिभूत हैं.
यात्री निवास में 800 तीर्थयात्रियों के रहने की व्यवस्था
उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि कुछ यात्री, जिन्होंने भविष्य की तिथियों के लिए पंजीकरण कराया है, तय समय से पहले ही पहुंच गए हैं.उन्होंने कहा, “मैं उनसे धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करने का अनुरोध करता हूं. किसी को भी जाने के लिए नहीं कहा जाएगा, लेकिन प्राथमिकता उन लोगों को दी जाएगी, जिनका पंजीकरण है.” यात्री निवास में 800 तीर्थयात्रियों के रहने की व्यवस्था होगी और इसमें पंजीकरण और सुरक्षा ब्लॉक भी शामिल है.
एलजी ने कहा, “सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और पर्याप्त आवास उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.” बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) जम्मू-कश्मीर में चार स्थानों पर आपदा प्रबंधन और यात्री निवास परिसर विकसित कर रही है. कंपनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बालटाल, नुनवान, बिजबेहरा व सिधरा में बन रही इन संपत्तियों का संचालन श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड द्वारा किया जाएगा. ओएनजीसी ने कहा कि ये सुविधाएं अमरनाथ यात्रा करने वाले लोगों को सुरक्षित आवास, साफ-सफाई और आपातकालीन सहायता प्रदान करेंगी.
इसे भी पढ़ें:-‘भारत माता की जय’ के साथ अर्जेंटीना में हुआ PM मोदी का स्वागत, 57 साल बाद किसी भारतीय PM का दौरा