Delhi: पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बारिश का असर दिल्ली समेत कई राज्यों में भी दिखने लगा है. भारी बारिश की वजह से यमुना का जलस्तर जलस्तर बढ़ रहा है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों विशेषकर नदी से सटे इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड दिल्ली ब्रिज पर शनिवार शाम 5 बजे यमुना का जलस्तर 203.3 मीटर तक पहुंच गया, जोकि चेतावनी के निशान 204.5 मीटर से थोड़ा कम है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर 205.33 मीटर पर पहुंचते ही डैंजर लेवल का अलर्ट जारी किया जाता है.
यमुना नदी में इसलिए बढ़ रहा जलस्तर
हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी और नालों में जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से दिल्ली में यमुना का स्तर बढ़ रहा है. जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है. जलस्तर चेतावनी के स्तर से 1.3 मीटर नीचे और खतरे के स्तर 205.3 मीटर से 2 मीटर से ज़्यादा नीचे है. 2023 में राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ देखने को मिली थी, जब यमुना का जलस्तर 208.6 मीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.
प्रयागराज में जलस्तर बढ़ने का अलर्ट
लगातार भारी बारिश का प्रभाव प्रमुख नदियों पर भी साफ दिखने लगा है. प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे प्रशासन ने बाढ़ की आशंका जताई है और सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं. प्रयागराज के डीएम नवनीत सिंह चहल ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार सुबह 8 बजे तक संगम पर गंगा का जलस्तर 126.6 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो कि गुरुवार की तुलना में 3 सेमी अधिक था. वहीं, यमुना का जलस्तर भी बढ़कर 84.74 मीटर तक पहुंच गया है.
कानपुर में यमुना नदी का जल स्तर
कानपुर जिले में यमुना व सेंगुर नदी का जलस्तर बढ़ने से 47 गांव प्रभावित होते हैं. बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी की है. 12 बाढ़ चौकियां व 12 राहत शिविर बनाए गए हैं. बारिश होने व बांध से नदी में पानी छोड़े जाने पर जिले में भोगनीपुर व सिकंदरा तहसील क्षेत्र में यमुना व सेंगुर नदी जलस्तर बढ़ जाता है. इसमें भोगनीपुर के 30 गांवों व सिकंदरा के 17 गांवों में बाढ़ आती है. बाढ़ आने पर कई गांवों का संपर्क सड़क मार्ग से कट जाता है. जिला प्रशासन की ओर से हर साल की तरह इसबार भी बाढ़ चौकियां व राहत शिविर सक्रिय किए गए हैं.
दिल्ली में रविवार को बारिश की संभावना
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिल्ली में पिछले कुछ समय से भारी बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने रविवार को सामान्यतः बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली सरकार द्वारा की गई तैयारी
- राहत और बचाव कार्यों के लिए 14 स्थानों पर नाव के साथ राहत टीम की तैनाती.
- सभी विभागों को मानसून के दौरान अपनी टीम को अलर्ट पर रखने का निर्देश.
- जलभराव के सभी चिन्हित स्थानों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
- खादर इलाकें में बाढ़ की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की व्यवस्था.
इसे भी पढ़ें:-आषाढ़ी एकादशी पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, भगवान विट्ठल से सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद