Dalai Lama: तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज 90 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होने दलाई लामा को ‘प्यार, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन’ का प्रतीक बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की. पीएम मोदी ने कहा कि 1.4 अरब भारतीयों की तरफ से वो दलाई लामा को शुभकामनाएं देते हैं.
जन्मदिन पर अमेरिका ने दी बधाई
वहीं, दलाई लामा के जन्मदिन पर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी शुभकामनाएं दी. उन्होने दलाई लामा को एकता, शांति और करुणा का संदेश देकर लोगों को प्रेरित करने वाला बताया है. अमेरिका ने दोहराया है कि तिब्बत के लोगों के मानवाधिकारों और मूलभूत स्वतंत्रताओं का वह समर्थन करते हैं. अमेरिका ने यह भी कहा कि तिब्बत के लोगों को अपना धार्मिक नेताओं को चुनने की पूरी आजादी है. साथ-साथ वहां के लोगों को किसे पूजना है, इसका अधिकार होने की बात कही और कहा कि इस मामले में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.
दलाई लामा के बारे में कुछ जानकारी
दलाई लामा का असली नाम तेनजिन ग्यात्सो है. उनका जन्म छह जुलाई 1935 को तिब्बत के ताक्सर गांव में हुआ था. महज दो साल की उम्र में ही उन्हें तिब्बत के 13वें दलाई लामा का पुनर्जन्म माना गया. इसके बाद 1939 में उन्हें ल्हासा लाया गया और 22 फरवरी 1940 को उन्हें तिब्बत के सर्वोच्च नेता के रूप में स्थापित किया गया. छह साल की उम्र में उन्होंने बौद्ध शिक्षा ग्रहण करनी शुरू कर दी
दलाई लामा ने अपने अनुयायियों को किया आश्वस्त
दलाई लामा ने अपने अनुयायियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें “स्पष्ट संकेत” मिल रहे हैं कि अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद उनके साथ हैं. उन्होंने कहा, “कई भविष्यवाणियों को देखते हुए मुझे लगता है कि मुझ पर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है. मैंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मुझे उम्मीद है कि मैं अभी 30-40 साल और जीवित रहूंगा. आपकी प्रार्थनाएं अब तक फलदायी रही हैं.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें उम्मीद है कि वह 130 साल से भी ज्यादा जीएंगे.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में खतरे के निशान के करीब पहुंचा यमुना का जलस्तर, निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका