IAF Fighter Jet Crashed: राजस्थान के चुरू में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के चूरू में भारतीय वायु सेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वो भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान ‘जगुआर’ है.
वहीं, इस हादसे के बाद गांव के लोग मौके पर जमा हो गए. इसके साथ ही राजलदेसर पुलिस स्टेशन की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है. वहीं, विमान के मलबे से एक शव भी बरामद किया गया है, जो पायलट के होने के आशंका जताई जा रही है, हालांकि इस मामले में अभी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.