Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार पर विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर-हर महादेव के जयकारों से गुंज उठी काशी

Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार पर महादेव की नगरी काशी में भगवान भोलेनाथ की एक झलक पाने के लिए विश्वनाथ धाम में बाबा के भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. सोमवार की सुबह मंगला आरती के बाद काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार का पट खुला तो श्रद्धालुओं की खुशी देखते ही बन रही थी. बाबा विश्वनाथ के दरबार का पट खुलते ही  विश्वनाथ धाम हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा. 

सावन में बाबा के भक्‍तों की भारी सख्‍यां के मद्देनजर चप्पे-चप्पे की चौकसी के बीच रेड कार्पेट से होकर भक्तों के दर्शन-पूजन का सिलसिला सुबह से जारी है. धाम तक श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है. सुबह से ही लाखों भक्तों ने बाबा के आंगन में पहुंचकर मत्था टेका. 

रविवार शाम से ही श्रद्धालुओं कस लगस तांता  

इस दौरान कतार में लगे बाबा के भक्तों का फूल बरसाकर स्‍वागत किया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा के लिहाजा धाम की सीसीटीवी से निगरानी हो रही है. श्रद्धालु जिग जैग बैरिकेडिंग से होकर बाबा का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. बता दें कि इस दौरान छह द्वार से श्रद्धालुओं के प्रवेश की व्यवस्था की गई है. भगवान शिव के दर्शन पाने के लिए रविवार शाम से ही कांवड़ियों के कदम बाबा धाम की ओर चल पड़े थे. बोल-बम का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं की टोली धाम में पहुंच रही है.

महादेव की चल प्रतिमा का शृंगार देखने के लिए उत्साहित श्रद्धालु

ऐसे में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु शाम से ही बैरिकेडिंग में कतारबद्ध हो गए. मंगला आरती के बाद धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गए. श्रावण मास के पहले सोमवार को महादेव की चल प्रतिमा का शृंगार देखने के लिए श्रद्धालु उत्साहित दिखे.

इसे भी पढें:- First Sawan Somwar 2025: सावन के पहले सोमवार को इन मंत्रों का करें जाप, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *