Parliament: संसद के मानसून सत्र के दौरान आज (28 जुलाई) से पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी बहस होने वाली है. पहले सप्ताह के व्यवधान के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष आमने-सामने होंगे. भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर इन मुद्दों पर बोलेंगे.
ऑपरेशन सिंदूर पर16 घंटे होगी बहस
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 25 जुलाई को बताया था कि मानसून सत्र का पहला हफ्ता हंगामे में चल गया. ऐसे में अब तक सभी पार्टियों ने मिलकर तय किया है कि सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर स्पेशल सेशन होगा. अगले दिन मंगलवार को राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर 16 घंटे की बहस होगी.
NDA सासंदों को शक्ति प्रदर्शन दिखाने की बात
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले भाजपा ने सभी NDA सासंदों को शक्ति प्रदर्शन दिखाने की बात कही है. भाजपा ने कहा- सभी एनडीए सांसद आज सुबह 10:00 बजे संसद के मकर द्वार पर मौजूद रहें.
विपक्ष के सांसद रहेंगे मौजूद
विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य सांसद सरकार से सवाल करेंगे. विपक्षी सांसद मानसून सत्र के पहले दिन से ही पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रम्प का सीजफायर दावा पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-सावन के तीसरा सोमवार को देशभर के शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु