Sensex Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 261.25 अंक की गिरावट के साथ 81,201.84 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 70.4 अंक की गिरावट के साथ 24,766.60 पर ट्रेड करता दिखा.
सोमवार के कारोबार में निफ्टी पर मिश्रित रुझान देखने को मिला. टाटा मोटर्स, सिप्ला, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और बजाज फिनसर्व जैसे शेयरों ने मजबूती दिखाई और प्रमुख लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल रहे.
इन शेयरों में दिखा उतार-चढाव
वहीं दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जियो फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और टाइटन कंपनी जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ये प्रमुख नुकसान में रहे. सेक्टरों पर नजर डालें तो रियल्टी इंडेक्स में 2 प्रतिशत, प्राइवेट बैंक में 1 प्रतिशत, आईटी और बैंक में 0.5-0.5 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि ऑटो, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक में 0.5-0.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: सोमवार को जारी हुआ डीजल-पेट्रोल के नए दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव