Delhi: देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जेल नंबर-8 में नाले की सफाई के दौरान दो कैदियों की मौत हो गई. दोनों कैदी हत्या के मामलों में दोषी थे और उम्रकैद की सजा काट रहे थे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुआ.
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभ में यह जानकारी मिली थी कि इन दोनों कैदियों को सफाई का कार्य सौंपा गया था, लेकिन इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश रिकॉर्ड में नहीं है. अब यह जांच की जा रही है कि क्या वे स्वेच्छा से वहां गए थे और गलती से फिसल गए. बताया जा रहा है कि एक कैदी पहले नाले में गिरा और दूसरा उसे बचाने के लिए कूद पड़ा, लेकिन दोनों ही बाहर नहीं निकल सके.
अस्पताल ले जाने के बाद भी नहीं बची जान
दोनों को नाले से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों कैदी हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए थे और सजा काट रहे थे.
अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद जांच के आदेश
हादसे के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत न्यायिक और पुलिस जांच शुरू कर दी है. साथ ही, किसी तरह की लापरवाही या चूक की संभावना को देखते हुए विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. इस मामले में तीन अधिकारियों, एक उप अधीक्षक, एक सहायक अधीक्षक और एक हवलदार को निलंबित कर दिया गया है.
न्यायिक जांच के आदेश
तिहाड़ प्रशासन ने घटना के बाद मामले की जांच तिहाड़ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) को सौंप दी है, साथ ही एक न्यायिक जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं. पुलिस ने भी इस मामले में अपनी स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है. तिहाड़ जेल प्रशासन पर पहले भी कैदियों की सुरक्षा में चूक के आरोप लगते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-सेना ने चलाया सर्च आपरेशन, 2 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर