सेना ने चलाया सर्च आपरेशन, 2 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर

Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहा सुरक्षा अभियान अब घाटी के सबसे लंबे ऑपरेशनों में से एक बन चुका है. नौवें दिन भी जारी इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. दुर्गम जंगलों में छिपे आतंकियों को ढूंढने के लिए ड्रोन, हेलीकॉप्टर और पैरा कमांडो की मदद ली जा रही है. चिनार कोर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साहस को सलाम किया है. अभियान की निगरानी वरिष्ठ सैन्य और पुलिस अधिकारी लगातार कर रहे हैं.

रातभर हुई गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हो गए, जिससे घायल सुरक्षाबलों के जवानों की संख्या नौ हो गई.उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सहित वरिष्ठ पुलिस और सैन्य अधिकारी चौबीसों घंटे अभियान पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शहीद

कुलगाम के ऑपरेशन अखल में लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शहीद हुए हैं. भारतीय सेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. भारतीय सेना के चिनोर कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करती है. ये ऑपरेशन अभी जारी है.’

आतंकियों के गुर्गे के ठिकानों पर छापेमारी

वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. ये जानकारी डीएसपी मुख्यालय किश्तवाड़ द्वारा दी गई है.

इसे भी पढ़ें:-शुद्ध भावना से युक्त हृदय वाला भक्त ही अनुभव करता है प्रभु की कृपा: दिव्‍य मोरारी बापू    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *