TV Masala: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आपको एंटरटेन करने के लिए भरपूर खजाना लेकर आ रहे हैं. इस हफ्ते भारत देश के नागरिक स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेंगे. ओटीटी लवर्स के लिए ये बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इस हफ्ते हर तरह की ऑडिएंस को ध्यान में रखते हुए ये फिल्में रिलीज की जा रही हैं.
देशभक्ति के साथ–साथ इस लिस्ट में उन फिल्मों के नाम भी शामिल है जो अपने सस्पेंस थ्रिलर से आपके दिमाग की बत्ती जला देंगे. जानिए इस हफ्ते की पूरी लिस्ट और रिलीज डेट. दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते कई मजेदार फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं.
सारे जहां से अच्छा – द साइलेंट गार्जियन्स
नेटफ्लिक्स की भारतीय ऑडियंस हमेशा हिंदी कॉन्टेंट का इंतजार करती है. ‘सारे जहां से अच्छा’ नेटफ्लिक्स पर 13 अगस्त को रिलीज हो रही है जिसमें कहानी है कुछ जासूसों की, जिन्हें सीमा के उस पार मौजूद दुश्मन से मोर्चा लेना है.
रिलीज़ डेट: 13 अगस्त
एलियन: अर्थ
एक्टर्स: सिडनी चांडलर, टिमोथी ओलीफेंट, एलेक्स लॉथर, सैमुअल ब्लेंकिन, एस्सी डेविस, आदर्श गौरव ये सीरीज फ़र्गो के नोआ हॉले की रिडले स्कॉट की 1978 की फिल्म एलियन की प्रीक्वल है. पृथ्वी पर आधारित यह हॉरर सीरीज वेंडी (सिडनी चांडलर) नामक एक युवा महिला और सैनिकों के एक ग्रुप की कहानी बताती है. जो एक अंतरिक्ष यान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद होने वाले प्रभावों से निपटते हैं.
रिलीज़ डेट: 13 अगस्त
तेहरान
इसी फिल्म का आज शुक्रवार 01 अगस्त को ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है. जॉन अब्राहम, नीरू बाजवा और मानुषी चिल्लर स्टारर फिल्म तेहरान 14 अगस्त से जी 5 पर स्ट्रीम करेगी. इस फिल्म की कहानी 2012 में दिल्ली में इजरायली एंबेसी के पास हुए बम धमाके पर आधारित है.
रिलीज़ डेट: 14 अगस्त
अंधेरा
इस हॉरर सीरीज में प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला, प्रिया बापत और करणवीर मल्होत्रा लीड रोल निभाते नजर आएंगे. इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में इंस्पेक्टर कल्पना कदम मेडिकल स्टूडेंट जय के साथ संदिग्ध अवस्था में गायब हुई एक महिला को ढूंढने की कोशिश करते हैं. सीरीज में आपको इतने ट्विस्ट देखने को मिलेगे कि आपका माथा चकरा जाएगा. इसे आप 14 अगस्त से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
रिलीज़ डेट: 14 अगस्त
कोर्ट कचहरी
ये कोर्टरूम ड्रामा 13 अगस्त को सोनी लिव पर रिलीज की जाएगी. इसमें आशीष वर्मा और पवन मल्होत्रा लीड रोल में हैं. इस सीरीज की स्टोरीलाइन इतनी दमदार है कि आप अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. सीरीज के ट्रेलर में एक डायलॉग भी दिखाया गया है- ‘बाप की हसरतों में बर्बाद बेटे की जवानी’ जो कोर्ट कचहरी की स्टोरी का पूरा सार बताता है.
नाइट ऑलवेज कम्स
इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस अपने परिवार को बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देती है. इस फिल्म का निर्माण गैरी लेविनसोहन, रयान बार्टेकी और जोडी कैरन ने किया है, जबकि कार्मेन क्यूबा कास्टिंग डायरेक्टर हैं. जो कर्ज और नौकरी के बोझ तले दबी है और तेज़ी से विकसित हो रहे पोर्टलैंड में अपने परिवार के लिए घर खरीदने की कोशिश करती है.
रिलीज़ डेट: 15 अगस्त
द ड्रॉप
ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म आज यानी 11 अगस्त से जीओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है. इस फिल्म में मेघन फाही और ब्रैंडन स्क्लेनर लीड रोल में नजर आएंगे और फिल्म की कहानी इनके खतरनाक पहले डेट के इर्द–गिर्द घूमती है.
इसे भी पढ़ें:-अगले 25 साल के यूपी विजन का गवाह बनेगा मानसून सत्र, 24 घंटे लगातार होगी चर्चा: सीएम योगी