Ballia: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बलिया विधानसभा के चारों मंडलों में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बाइक पर तिरंगा लेकर अपने क्षेत्रों में भ्रमण किया. इस बीच भारत माता की जय के नारे से नगर सहित पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया.
नगर मंडल में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल व नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, दुबहड़ में मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, हनुमानगंज में अध्यक्ष विश्वजीत तिवारी व छाता में मंडल अध्यक्ष दीनबंधु मौर्या के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

नगर की यात्रा परिवहन मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय नारायणी सिनेमा से निकाली गई जो पूरे नगर का भ्रमण कर स्टेशन पर आकर समाप्त हुई. वक्ताओं ने कहा कि तिरंगा इस देश की शान है जिसका सम्मान कभी भी झुकने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत की गई थी, ताकि लोग राष्ट्रीय ध्वज को अपने घर लाकर स्वतंत्रता दिवस पर फहराएं.
इस अभियान का उद्देश्य हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. कार्यक्रम में संजीव कुमार डंपू, सुरजीत परमार, हर्ष सिंह, अरुण सिंह बंटू, शिवजी सिंह, पप्पू पांडेय, नकुल चौबे, घनश्याम दास जौहरी, महादेव चौबे आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढें:-श्री बांके बिहारी मंदिर निर्माण आर्डिनेंस को विधानसभा में मिली मंजूरी, अब न्यास के पास होगा चढ़ावा और संपत्ति का हक