Patna: ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर, हादसे में 8 लोगों की मौत

Patna: बिहार के पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में सात महिलाएं बतायी जा रही हैं. बता दें कि यह घटना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सीमेंट फैक्ट्री के पास हुआ है, जहां सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने नालंदा से फतुहा जा रहे थे. रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी.  जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है.

ट्रक चालक वाहन लेकर फरार 

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. वहीं तीन घंटे बीतने के बाद भी शव को नहीं उठाया गया है. मौके पर पटना सिटी एसडीएम और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का मांग है कि जो हाईवा ट्रक ने टक्कर मारा है, उसका चालक सहित ट्रक को हाजिर किया जाए. उसके बाद शव को उठाने देंगे.

पुलिस ने दी घटने की जानकारी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलवा गांव के रहने वाले कुछ लोग सुबह गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे, तभी सीमेंट फैक्ट्री के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि सात लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते दम तोड़ दिया.

मृतकों के परिजनों को दी जाएगी मुआवजे की राशि

जिला प्रशासन लोगों को समझने में जुटा है. मौके पर हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण भी पहुंचे और हर मृतक के परिजनों को लिए एक लाख मुआवजे की मांग की है. घटना स्थल पर तनाव का माहौल बना हुआ है. पटना जिला प्रशासन की ओर से सभी मृतकों को 20-20 हजार रुपया तात्कालिक लाभ दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद जो मुआवजे की राशि होती है, वह नालंदा जिला प्रशासन की ओर से दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-Uttarakhand: चमोली में फिर बादल फटने से आया सैलाब, मलबे में दबे घर, दो लापता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *