दिल्ली सचिवालय में घुसा बाढ़ का पानी, यातायात हुआ प्रभावित

Delhi: भारत के पहाड़ी और मैदानी राज्यों में भारी बारिश लगातार जारी है. दिल्ली एनसीआर में भी बीते कई दिनों से बारिश जारी है. अब मौसम विभाग ने भी दिल्ली एनसीआर में 6 सितंबर तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दिल्ली पर बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर पहुंच गया है. बाढ़ के कारण पंजाब का हाल भी बेहाल है.

प्रशासन ने 5000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर लिया है. साथ ही NDRF की 4 टीमें इस वक्त रेस्क्यू में जुटी हुई है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली के लिए काल बनती जा रही है.

इन इलाकों में बाढ़

दिल्ली का यमुना बाजार और मोनेस्ट्री मार्केट बुधवार को ही जलमग्न हो गए थे. कल यहां पानी का स्तर और बढ़ गया था. इसके अलावा, मयूर विहार में भी यमुना का पानी ऊपर आ गया है जिसके बाद कई लोगों को राहत कैंपों में रहना पड़ रहा है. निगमबोध घाट, दिल्ली सचिवालय, पुराना लोहा पुल, ISBT, बुराड़ी से लेकर न्यू उस्मानपुर और नजफगढ़ में भी पानी कॉलोनियों में घुस चुका है. इधर कालिंदी कुंज में भी यमुना रौद्र रूप में बह रही है जिसके बाद यहां भी कुछ इलाकों में पानी भर गया है. आज भी दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.

रेलवे पुल पर ट्रेनों की आवाजाही रुकी, 99 ट्रेनें प्रभावित

दिल्ली मंडल के पुराने यमुना पुल (ब्रिज संख्या-249) पर रेल यातायात निलंबित कर दिया गया है. इसके चलते बड़ी संख्या में ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. रेलवे ने बताया कि सुरक्षा कारणों से 40 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, 34 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, 11 ट्रेनों की शुरुआत (शॉर्ट ओरिजिनेशन) अन्य स्टेशनों से होगी और 14 ट्रेनों का गंतव्य बदलकर (शॉर्ट टर्मिनेशन) समय से पहले ही समाप्त किया जाएगा.

40 ट्रेनें रद्द

दिल्ली से सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, अलीगढ़, दनकौर समेत कई नजदीकी मार्गों पर चलने वाली ईएमयू और पैसेंजर ट्रेनों को 4 सितंबर को रद्द कर दिया गया है. इनमें दिल्ली जंक्शन–सहारनपुर, दिल्ली–शामली, दिल्ली–गाजियाबाद, दिल्ली–अंबाला कैंट, दिल्ली–मुरादाबाद और दिल्ली–कोटद्वार जाने वाली कई एक्सप्रेस व जनशताब्दी भी शामिल हैं. जम्मूतवी से धनबाद और जम्मूतवी–बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं.

इसे भी पढ़ें:-Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ की कारोबार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *