UP: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. आयोग ने राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों ने नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण किया हो.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21-40 वर्ष
एससी और एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी उम्मीदारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये और प्रोसेसिंग फीस के रूप में 25 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 40 रुपये और प्रोसेसिंग फीस के लिए 25 रुपये जमा करने होंगे. साथ ही दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. हालांकि दिव्यांग उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 25 रुपये जमा करने होंगे.
परीक्षा की प्रक्रिया
इस भर्ती में चयन दो चरणों के माध्यम से किया जाएगा. सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. इसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनका कुल मूल्यांकन 150 अंकों का होगा. इस परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा.
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के विषय ज्ञान, गहराई से समझने की क्षमता और विश्लेषणात्मक कौशल की जांच की जाएगी. अंतिम चयन दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों और मेरिट सूची के आधार पर होगा.
आवेदन की प्रक्रिया
उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा. सबसे पहले उन्हें यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 से संबंधित लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करके उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी जानकारी भरनी होगी.
इसे भी पढ़ें:-वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, CM योगी ने किया स्वागत, मॉरीशस के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात