Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान, वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और उसके बाद उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. काशी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मेजबानी करने के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी
बाबतपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार सुबह वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. विमान से उतरते ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित सभी मंत्रियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान मुख्य सचिव व डीजीपी भी मौजूद रहे.
वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के पीएम
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया. वाराणसी का यह दौरा मॉरीशस के प्रधानमंत्री की 9 से 16 सितंबर तक की भारत यात्रा का हिस्सा है. गणमान्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया. आम जनता और भाजपा कार्यकर्ता हवाई अड्डे से होटल ताज तक पूरे मार्ग पर स्वागत के लिए खड़े रहे.
मॉरीशस के पीएम की मेजबानी
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11:30 बजे वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे. दोनों नेताओं के बीच आर्थिक सहयोग और पर्यटन जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री गंगा आरती में भी भाग लेंगे और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का एक अवसर है.
वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर में कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, और पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. स्थानीय प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं कि यह दौरा सुरक्षित और सफल रहे.
इसे भी पढ़ें:-ISIS से जुड़े बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश, दबोचे गए 5 संदिग्ध आतंकी