Mp news: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हॉट एयर बैलून की सवारी के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया. शनिवार सुबह गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में तेज हवा के कारण बैलून उड़ान नहीं भर सका और इस दौरान उसके निचले हिस्से में आग भी लग गई. इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने तत्काल हालात काबू में किए. सीएम यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बड़ा हादसा टला
रसअल, सीएम मोहन यादव गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास स्थित हिंगलाज रिसोर्ट में रात बिताने के बाद शनिवार सुबह हॉट बैलून में सवार हुए. हालांकि हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा होने के चलते बैलून उड़ नहीं सका. वहीं, जब उसमें हवा भरी जा रही थी तो वह नीचे झुक गया. इससे निचले हिस्से में आग लग गई. मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत आग बुझाई और ट्रॉली को संभाला, जिसमें सीएम सवार थे.
चंबल नदी में सीएम की बाइक बोटिंग
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट के दौरान चंबल नदी के अद्भुत और आकर्षक प्राकृतिक नजारे का अनुभव करते हुए बोटिंग की. बोट में बैठकर उन्होंने नदी की मनोहारी छटा को निहारा और इस मनमोहक सफर का आनंद लिया. बोटिंग के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्वयं अपने हाथों से नदी में बाइक बोट चलाई. पानी की लहरों पर बाइक बोट चलाते हुए सीएम बहुत खुश और उत्साहित नजर आए.
इसे भी पढ़ें:-Rajasthan: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू, 5.24 लाख अभ्यर्थी मैदान में