भारत में IPhone 17 की बिक्री शुरू, रात से ही Apple स्टोर के बाहर उमड़ी कस्टमर्स की भीड़

New Delhi: दिल्ली और मुंबई में आज (19 सितंबर) iPhone 17 लाइनअप के लॉन्च का बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है. Apple ने इस बार iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Max और पहली बार iPhone Air लॉन्च किया है. जैसे ही स्टोर्स खुले, लोग घंटों इंतजार कर रहे थे, पैर थकने का नाम नहीं ले रहे थे.

फैंस की दीवानगी देखने लायक थी. कोई नया फीचर चेक करने के लिए बेताब था, तो कोई अपने स्टाइल को अपग्रेड करने में. फोन की डिजाइन और नए A19 Bionic चिप की वजह से गेमिंग का एक्सपीरियंस भी पहले से बेहतर हो गया है.

आईफोन-17 खरीदारों की उमड़ी भीड़

आधी रात से ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें लग गई हैं. मुंबई का जियो सेंटर हो या दिल्ली का साकेत मॉल… हर जगह आईफोन-17 खरीदारों की भीड़ उमड़ी है. Apple iPhone 17 सीरीज की चाहत रखने वाले पैसे लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मुंबई में तो एप्पल स्टोर के बाहर इतनी भीड़ उमड़ी है कि मारा-मारी की भी नौबत आई है. कई ग्राहक तो आपस में ही उलझकर मारा मारी कर रहे हैं. बहरहाल, आईफोन के लिए रात से ही लाइन लगी हुई है. सभी स्टोर खुलने का इंतजार करते दिखे.

नए iPhone 17 में खास फीचर्स

अगर खास मॉडल की बात करें तो भारत में Apple iPhone 17 Pro Max की कीमत 256GB के लिए 149,900 रुपये, 512GB के लिए 169,900 रुपये, 1TB के लिए 189,900 रुपये और नए 2TB स्टोरेज के लिए 229900 रुपये से शुरू होती है. भारत में नए iPhone Air की कीमत 256GB के लिए 119,900 रुपये, 512GB के लिए 139,900 रुपये और 1TB स्टोरेज के लिए 159,900 रुपये है.

इसे भी पढ़ें:-दिशा पाटनी के घर नाबालिगों ने भी बरसाई थी गोलियां, गोल्डी बरार गैंग को STF से मिला झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *