UP STF ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Varanasi: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वाराणसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गाजीपुर और बिहार के रहने वाले लोग शामिल हैं. गिरफ्तार तस्करों में गाजीपुर जिले का प्रशांत राय उर्फ जीतू, बिहार बक्सर का राहुल ठाकुर और गाजीपुर का ही मुकुंद प्रधान शामिल है. इन सभी को वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित फरीदपुर रिंग रोड अंडरपास के नीचे से गिरफ्तार किया गया. 

यूपी STF को लगी भनक, वाराणसी में दबोचे गए तस्कर

यूपी STF वाराणसी यूनिट को लंबे समय से पूर्वांचल में सक्रिय असलहा तस्करों की सूचना मिल रही थी. निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में गठित टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर 23 सितंबर 2025 की रात छापेमारी की. टीम को इनपुट मिला कि गाजीपुर निवासी प्रशांत राय अपने गिरोह के दो साथियों के साथ अवैध असलहों की सप्लाई लेकर वाराणसी आ रहा है. STF ने फरीदपुर रिंग रोड अंडरपास पर घेराबंदी की और तस्करों को गिरफ्तार कर
लिया. तलाशी के दौरान 10 पिस्टल (32 बोर), 15 मैगजीन, तीन मोबाइल और नकदी बरामद हुई.

मध्य प्रदेश से होती थी हथियारों की सप्लाई

पूछताछ में मुख्य आरोपी प्रशांत राय ने बताया कि वह एक कुख्यात अपराधी है और उसका संपर्क खंडवा, मध्य प्रदेश के एक बड़े हथियार तस्कर विष्णु सरदार से है. प्रशांत राय विष्णु सरदार से एक पिस्तौल ₹20-25 हजार में खरीदता था और उसे यूपी तथा बिहार के सीमावर्ती जिलों में ₹40-50 हजार में बेचता था. वह अपने साथियों राहुल और मुकुंद को हर चक्कर के लिए ₹4-5 हजार देता था.

इसे भी पढ़ें:-बासुदेवपुर में रामलीला का शुभारंभ, शताब्दी वर्ष पूरे होने पर ऐतिहासिक मंचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *