CDS जनरल अनिल चौहान के कार्यकाल में विस्‍तार, अब मई 2026 तक संभालेंगे कार्यभार

CDS General Anil Chauhan: केंद्र सरकार ने बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल में विस्‍तार को मंजूरी दी है. ऐसे में अब अनिल चौहान का कार्यकाल 30 मई, 2026 तक हो गया है.

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि “कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 24 सितंबर 2025 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में जनरल अनिल चौहान के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है. ऐसे में वो 30 मई 2026 तक या अगले आदेश तक भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे. “

अनिल चौहान कब बनें थें सीडीएस

बता दें कि अपने पूर्ववर्ती जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन के बाद, वे 28 सितंबर, 2022 को सीडीएस बने थे. उन्हें सीडीएस के रूप में सेवा देने के लिए सेवानिवृत्ति से वापस बुलाया गया था, और वे पहले तीन स्टार नियुक्त अधिकारी हैं, यह भूमिका पारंपरिक रूप से चार स्टार अधिकारी को दी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *