PM Modi Vist Banswara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो प्रदेश को 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 12.35 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. और 1.40 तक वो कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. जहां वो विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
देशभर के लिए अहम माही बांसवाड़ा विद्युत परियोजना भी शामिल
बता दें कि इन प्रमुख परियोजनाओं में 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना शामिल है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 42 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह परियोजना राजस्थान ही नहीं, पूरे देश के ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती देने में अहम साबित होगी.
इसके अलावा प्रधानमंत्री कई सड़क, जल, ऊर्जा और औद्योगिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन योजनाओं से दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी अंचल का चहुंमुखी विकास होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा, रोजगार और बुनियादी ढांचे में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
बांसवाड़ा में इन विकास कार्यों का उद्घाटन-शिलान्यास
- 800 मेगावाट माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना
- 90 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना
- 5.5 गीगावाट ट्रांसमिशन लाइनें
- सड़कों और फ्लाईओवर के उद्घाटन के साथ ही बीकानेर से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस को भी दिखाएंगे झंडी
- जोधपुर से दिल्ली तक एक और वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलेगी
- चित्तौड़गढ़ से उदयपुर तक एक एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू होगी.
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का भी करेंगे उद्घाटन
इससे पहले, पीएम मोदी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (यूपीआईटीएस-2025) का उद्घाटन करेंगे. यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में शुरू हो रहा है. जिसके जरिए दुनिया आईटी से लेकर टेक्सटाइल सेक्टर तक भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनेगी. इससे निर्यातकों और छोटे कारोबारियों के साथ ही हर किसी के लिए अवसरों के नए-नए द्वार खुलने वाले हैं.
इसे भी पढें:- CDS जनरल अनिल चौहान के कार्यकाल में विस्तार, अब मई 2026 तक संभालेंगे कार्यभार