यूपी में मौसम का बदला मिजाज, कहीं बादल तो कहीं धूप, जानें अपने शहर का अपडेट

UP News: देश में मानसून की आधिकारिक विदाई होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में प्रदेश से मानसून की वापसी हो सकती है. हालांकि, इस बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रह सकती है, लेकिन अधिकतर जिलों में अब गर्मी और उमस बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से मानसून ने बुधवार को विदाई ले ली. इस मौसमी बदलाव के बीच बंगाल की खाड़ी में उठे हलचल के असर से 25 से 28 सितंबर के दौरान दक्षिण से मध्यवर्ती यूपी तक छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. 

कहीं बादल तो कहीं खिली रहेगी धूप

पूर्वानुमान है कि 25 सितंबर को प्रयागराज, चित्रकुट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बांदा, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, भदोही, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और आसपास के जिलों में छिटपुट मानसूनी बादल नजर आएंगे. ऐसे में इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मथुरा, आगरा, अलीगढ़ में मौसम साफ रहेगा और चिलचिलाती गर्मी लोगों को एसी-कूलर चलाने पर मजबूर करेगी.

अगले 5 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर

27 से 29 सितंबर तक दोनों संभागों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होगी, जबकि 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो जगहों पर जबकि पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार बने हुए हैं. बारिश की वजह से इन जगहों पर लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिलेगी. अधिकतम या न्यूनतम तापमान में खास असर नहीं पड़ेगा. 

इसे भी पढ़ें:-PM Modi का यूपी-राजस्‍थान दौरा आज, बंसवाड़ा में विभिन्‍न परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्‍यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *