Box office: साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्मों का फैंस हमेशा बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. उनकी नई फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ भी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी. ये फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. भारत में तो इस फिल्म ने झंडे गाड़ दिए हैं और पहले दिन धमाकेदार कमाई कर ली है. आइए आपको फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
पहले दिन की छप्पर फाड़ कमाई
‘दे कॉल हिम ओजी’ के पहले दिन इंडिया के कलेक्शन की बात करें तो ये बहुत ही तगड़ा है. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 90.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जो अपने आप में ही एक बड़ा आंकड़ा है. बता दें फिल्म का बुधवार की शाम को प्रीमियर हुआ था उससे फिल्म ने 20.25 करोड़ का कलेक्शन किया था और पहले दिन 70 करोड़ कमाए. जब ओवरसीज कलेक्शन सामने आएगा तो ये पहले दिन ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
‘दे कॉल हिम ओजी’ की कहानी
‘दे कॉल हिम ओजी’ की शुरुआत 1940 के दशक में जापान में समुराई गिरोहों की जबरदस्त कहानी से होती है. ओजी उर्फ ओजस गंभीरा (पवन कल्याण), सत्य दादा (प्रकाश राज) के साथ एक जहाज पर सवार होता है, जो मुंबई में एक बंदरगाह बनाना चाहता है. फिल्म की कहानी 70 के दशक में पहुंचती है. सत्य दादा और गीता (श्रीया रेड्डी) मिलकर मिराजकर (तेज सप्रू) और उसकी फैमिली से भिड़ते हैं, जिन्होंने बंदरगाह पर रखे एक रहस्यमयी कंटेनर पर कब्जा कर रखा है जो असल में है. दूसरी तरफ ओमी (इमरान हाशमी) उसके गिरोह द्वारा सत्ता हासिल करने में लगता है. इस फिल्म में दो विलेन इमरान हाशमी और अर्जुन दास के रुप में नजर आए.
छावा-कुली की OG ने कर दी छुट्टी
पवन कल्याण की ओजी ने भारत में 90 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ही साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का टैग अपने नाम कर लिया है. अब तक साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म विकी कौशल की छावा है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने भी ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपए की ही कमाई की थी जिससे बहुत आगे पवन कल्याण की ओजी निकल चुकी है. इसके अलावा रजनीकांत की कुली का भी भारत में ओपनिंग डे का कलेक्शन शानदार रहा था. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में 65 करोड़ रुपए रहा था. लेकिन पवन कल्याण की ओजी ने इन दोनों ही फिल्मों को बड़ी आसानी से पिछाड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें:-बिहार की महिलाओं को बड़ी सौगात, सभी के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे PM मोदी