वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​का निधन, पीएम मोदी ने व्‍यक्‍त की संवेदना

Vijay Kumar Malhotra: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का 93 वर्ष की उम्र में मंगलवार की सुबह निधन हो गया. उन्‍होंने दिल्ली के एम्स में 30 सितंबर यानी मंगलवार को आखिरी सांस ली.

पीएम मोदी ने जताया दुख

विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि  “जीवनपर्यंत जनसेवा में समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा के निधन से गहरा दुख हुआ है. वे जमीन से जुड़े ऐसे नेता थे, जिन्हें जनता के मुद्दों की गहरी समझ थी. दिल्ली में पार्टी को सशक्त बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.

पीएम मोदी ने कहा कि “संसद में अपनी सक्रियता और योगदान के लिए भी वे सदैव याद किए जाएंगे.  शोक की इस घड़ी में उनके परिवारजनों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.  ॐ शांति!”

विजय मल्‍होत्रा का राजनीति‍क करियर  

बता दें कि दिसंबर 1931 में लाहौर में जन्मे विजय कुमार मल्होत्रा दिल्ली से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके थे. वे 1972 से 1975 तक दिल्ली जनसंघ के अध्यक्ष रहे और इसके बाद दो बार भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष (1977-80 और 1980-84) के पद पर भी रहे.

भाजपा के मुताबिक, विजय कुमार मल्होत्रा का केदारनाथ साहनी और मदन लाल खुराना के साथ राजनीति में सक्रिय योगदान रहा है. पार्टी उन्हें कई वर्षों तक दिल्ली में भाजपा को मजबूत और सक्रिय बनाए रखने का श्रेय भी देती है.

विजय कुमार की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत

विजय कुमार मल्होत्रा की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत 1999 के आम चुनाव में मानी जाती है, जब उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारी अंतर से हराया था.  वे पिछले 45 वर्षों में दिल्ली से 5 बार सांसद और 2 बार विधायक रहे, जिससे वे राजधानी में भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं.” साल 2004 के लोकसभा चुनाव में, विजय कुमार मल्होत्रा दिल्ली से भाजपा के एकमात्र उम्मीदवार थे जो अपनी सीट जीत सके.

इसे भी पढें:-उत्तर प्रदेश: अयोध्‍या में रामलीला में रावण दहन पर लगी रोक, जानिए वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *