दिल्ली को मिलने जा रही खुशखबरी, गृह मंत्री करेंगे 1816 करोड़ की परियोजनायों का उद्घाटन

Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली जल बोर्ड की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत 1816 करोड़ रुपये से अधिक है. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे ‘सेवा पखवाड़े’ का हिस्सा है, जो 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा. बता दें कि सेवा पखवाड़ा पीएम मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक जनसेवा पर केंद्रित है.

दिल्ली को मिलने जा रही बड़ा तोहफा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स (X) पर पोस्ट किया, “30 सितंबर को सुबह 11 बजे, माननीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी द्वारा दिल्ली को 1816 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा मिलने जा रहा है,”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली “स्वच्छ, आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार” राजधानी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.
गुप्ता ने अपनी पोस्ट में जोड़ा, “सेवा पखवाड़ा के दौरान दिल्ली जल बोर्ड की ये योजनाएं, दिल्ली की लाखों परिवारों के जीवन में बदलाव लाएंगी. स्वच्छ जलापूर्ति, मजबूत सीवरेज नेटवर्क और आधुनिक अवसंरचना, राजधानी को और बेहतर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दो सप्ताह का सेवा पखवाड़ा शुरू किया था, जो महात्मा गांधी की जयंती, 2 अक्टूबर को समाप्त होगा.

इससे पहले, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विशेष कैट्स एम्बुलेंस’ को हरी झंडी दिखाई. यह पहल चल रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है.

इसे भी पढ़ें:-वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​का निधन, पीएम मोदी ने व्‍यक्‍त की संवेदना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *