Ghazipur: रेवतीपुर गांव स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में 62 वें अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित है। बृहस्पतिवार के दिन खेला गया दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला पखनपुरा और बारा के बीच खेला गया। जिसमें पखनपुरा ने बारा को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच के शुरूआती क्षणों से ही दोनों टीमों के मध्य मुकाबला काफी काटें का रहा,मध्यान्तर से पहले मैच के 22 वें मिनट में पखनपुरा के हिमांशु राय ने गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दिया। बढत मध्यान्तर तक कायम रहा, वहीं मुकाबले में पिछड रही बारा के खिलाड़ियों ने मैच में वापसी के लिए काफी प्रयास किया, मगर गोल नहीं कर पाए। इसी दौरान मैच के 74 वें मिनट में एक बार फिर पखनपुरा के अबरार ने गोलकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। वही पखनपुर ने बारा को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर नवनीत कुमार राय, विनायकांत राय, मिंटू पांडे, नन्हे,झुन्ना चौहान, राजेश राय, शिवम पांडेय, राकेश पांडे, अंजनी, नवीन राय, गोलू राय, रामू, अमित राय, रामू, आशीष, गोलू, बडक राय, इमरान आदि लोग मौजूद रहे। रेफरी संतोष पांडे एवं कंमेट्री की भूमिका प्रदीप राय बड़े ने निभाई।
इसे भी पढ़ें: Delhi: कश्मीरी विस्थापितों के लिए गुड न्यूज, बिना आय सीमा के हर परिवार को मिलेगा राहत राशि