Bihar Assembly Election: बिहार में NDA गठबंधन के सीटों के बंटवारे का ऐलान हो सकता है. इन सीटों पर करीब-करीब सहमति बन चुकी है. बता दें कि आज दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा. वहीं, इस बैठक के बाद करीब शाम 5 बजें बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को मंजूरी मिलेगी.
इस दौरान कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आ सकती है. इसके अलावा, तेजस्वी यादव भी आज राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते है. जहां दोनों नेताओं के बीच सीटों को लेकर चर्चा हो सकती है. ये मुलाकात सुबह 10 बजे राहुल गांधी के घर 10 राजाजी मार्ग पर होगी. बता दें कि महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ है.
इसे भी पढें:- मंच पर RSS प्रांत प्रचारक श्रीराम जी की मां से मिल भाव-विभोर हुए CM योगी, प्रणाम कर लिया आशीर्वाद