PM मोदी आज नौसेना के जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, गोवा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Diwali 2025: पूरे भारत में दीपावली का पर्व बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है. सूत्रों के मुताबिक, इस बार प्रधानमंत्री मोदी भारतीय नौसेना के जवानों के साथ दिवाली का त्योहार का जश्न मनाएंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जवानों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ भोज में शामिल हो सकते हैं.

नौसेना के जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी दिवाली जवानों के साथ ही मनाने वाले हैं. पीटीआई सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी आज दिवाली गोवा के तट पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ मनाएंगे. दरअसल, गोवा में नौसेना के साथ दिवाली मनाने की योजना पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने को लेकर है. 

हर साल बॉर्डर पर दिवाली मनाते हैं PM मोदी

2014 से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से पीएम मोदी सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाते रहे हैं. 2014 में वह लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में तैनात सैनिकों के साथ प्रकाशोत्सव मनाने गए थे. वर्ष 2015 में वह 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब के अमृतसर स्थित डोगराई युद्ध स्मारक गए थे.


2016 में प्रधानमंत्री दिवाली पर हिमाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवानों से मुलाकात की थी. अगले वर्ष वह जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों से मिलने गए थे. 2018 में प्रधानमंत्री ने अपनी दिवाली उत्तराखंड के हर्षिल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ बिताई थी. 2019 में वे जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों से मिलने गए. 2020 में प्रधानमंत्री राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला में थे.


प्रधानमंत्री ने 2021 की दिवाली जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में सैनिकों के साथ मनाई. 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल का दौरा किया था. वहीं, 2023 और 2024 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लेपचा और गुजरात के सिरक्रीक में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई.

देशवासियों से भारतीय उत्पाद खरीदने की अपील

इससे पहले पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि आइए, ”इस त्योहार को 140 करोड़ भारतीयों की मेहनत, उनकी रचनात्मकता और इनोवेशन का जश्न मनाकर मनाएं. इस मौके पर भारतीय उत्पाद खरीदें और गर्व से कहो ये स्वदेशी है! आपने जो खरीदा है, उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी करें. इससे आप दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करे.”

इसे भी पढ़ें:-Diwali 2025: राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, लोगों से की ये अपील  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *