नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन असरानी,  पीएम मोदी समेत कई मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

Bollywood: अंग्रेजों के जमाने के जेलर के नाम से मशहूर कॉमेडियन आसरानी अब नहीं रहे. अपनी कॉमेडी से सबके दिलों पर राज करने वाले वरिष्ठ एक्टर गोवर्धन असरानी का दिवाली की शाम निधन हो गया. उनके निधन से बॉलीवुड में हर कोई स्तब्ध है और शोक व्यक्त कर रहा है. अक्षय कुमार, अनुपम खेर, हिमानी शिवपुरी, और कई अन्य राजनीतिक हस्तियों ने नम आंखों से शोक व्यक्त किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक गोवर्धन असरानी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

पीएम मोदी समेत कई मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी ने भी एक्टर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘अभिनेता असरानी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्होंने जीवन भर भारतीय सिनेमा में योगदान दिया और लोगों को हंसाकर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई… भगवान उन्हें शांति दे और परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति.’

अक्षय कुमार ने भी जताया दुख

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय ने X पर अभिनेता असरानी संग फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि असरानी जी के निधन से मैं निशब्द हूं. एक हफ्ते पहले ही फिल्म हैवान की शूटिंग के दौरान हमारी मुलाकात हुई थी. बहुत प्यारे इंसान थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी. हेरा फेरी से लेकर भागम भाग, दे दना दन, वेलकम और हमारी अपकमिंग फिल्में जैसे भूत बंगला और हैवान…इन सभी प्रोजेक्ट में काम करते हुए मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा था. उनका जाना हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. असरानी सर, आपने हमें हंसी के लाखों कारण दिए, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. 

CG के CM साय ने जताया दुख

विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और आधिकारिक संदेशों के माध्यम से असरानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी फिल्मों — “शोले,” “चुपके चुपके,” “बावर्ची,” “छोटी सी बात” ने भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी है. असरानी का अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रुज स्थित शास्त्री नगर श्मशानभूमि में परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि असरानी की यादें और उनका अभिनय भारतीय सिनेमा की अमूल्य धरोहर बनकर सदैव जीवित रहेंगे.

400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

गोवर्धन असरानी काफी समय से बीमार चल रहे थे और बीते 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. एक्टर उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. अपने करियर में उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कॉमेडी के क्षेत्र में अपनी व्यापक पहचान बनाई. उन्होंने ‘गुड्डी’ से फिल्मों में कदम रखा, लेकिन उनके चेहरे की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में कमर्शियल एक्टर नहीं माना गया, हालांकि अपनी मेहनत से उन्होंने कई आइकॉनिक रोल किए.

असरानी की फिल्म इंडस्ट्री का सफर

असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में एक वॉयस आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया. साहित्य कलाभाई ठक्कर से एक्टिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद असरानी सिनेमा की दुनिया में अपना सपना पूरा करने के लिए 1962 में मुंबई गए. यहां उनकी मुलाकात फिल्म निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी से हुई

वह अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ (1971) के लिए जया बच्चन (तब जया भादुड़ी) को कास्ट करना चाहते थे. असरानी ने ही ऋषिकेश का परिचय जया भादुड़ी से कराया. असरानी ने भी इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और ‘गुड्डी’ फिल्म में ही उन्हें एक रोल मिल गया. फिल्म हिट रही, इसमें शिक्षक असरानी और उनकी स्टूडेंट जया दोनों ही लाइमलाइट में आ गए.

इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन, बोले- कर्तव्यपरायणता और बलिदान का दिया परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *