Hyderabad: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर के निकट एक निजी बस में दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद बस आग का गोला बन गई, देखते ही देखते कम से कम 20 लोग जिंदा जलकर मर गए. लगभग 21 लोग बस का शीशा तोड़कर बस से कूद गए जिससे उनकी जान बच गई. जो लोग अपनी जान बचाने में कामयाब नहीं हो सके उनकी जलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीमें बचाव अभियान शुरू किया. राहगीरों ने भी बस के शीशे तोड़कर कुछ यात्रियों को बाहर निकालने मे कामयाब रहे.
कुरनूल बस हादसे की कहानी
दरअसल, बस गुरुवार आधी रात को हैदराबाद से सवारियों को लेकर रवाना हुई थी. ये बस 40 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी. यात्रियों के अलावा इस बस में दो ड्राइवरों सवार थे. जब ये राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44), कुरनूल के पास पहुंची, तो लगभग साढ़े तीन बजे एक बाइक से टक्कर हो गई. पहले तो बस ड्राइवर को लगा की हादसा टल गया. लेकिन बाइक बस के नीचे फंस गई थी. जिसके कारण एक चिंरागी निकली और देखते ही देखते बस आग की चपेट में आ गई. हालांकि पुलिस अभी आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है.
दोनों चालक फरार
जिला कलेक्टर के अनुसार, बस में दो चालकों सहित 41 लोग सवार थे. फिलहाल 21 लोगों का पता लगा लिया गया है और बाकी 20 शव बरामद कर लिए गए हैं. दोनों चालक फरार हैं. कहा जा रहा है कि आग लगने के बाद बस का दरवाज़ा बंद कर दिया गया था. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया. बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. घायलों को कुरनूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस हादसे के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच कर रही है.
पीएम ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:-‘Modi’s Mission’ किताब का विमोचन आज, पीएम मोदी की सोच और सफर पर आधारित है बर्जिस देसाई की रचना