UP News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश फैसल मारा गया. गुरुवार रात हुई मुठभेड़ में मारा गया यह बदमाश लखनऊ में मारे गए माफिया सरगना संजीव माहेश्वरी “जीवा” गिरोह का सदस्य था. शामली जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एन पी सिंह ने मीडिया को बताया कि गुरुवार की देर शाम झिंझाना थाना क्षेत्र के माछरोली रोड पर माजरा के जंगल क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हुई.
इस मुठभेड़ के दौरान झिंझाना थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह बाल-बाल गोली लगने से बचें जबकि सिपाही दीपक पैर में भी गोली लग गई, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
एक लाख का आरोपी एनकाउंटर में ढेर
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की देर शाम कुख्यात बदमाश फैसल ने अपने एक साथी के साथ वेदखेड़ी बाग के पास भैया दूज का पर्व मनाकर लौट रहे पति-पत्नी के साथ लूटपाट की. इस दौरान आरोपियों ने उनसे मोटरसाइकिल, मोबाइल और तीन हज़ार रुपये नगद लूट लिए थे, जिसके बाद आरोपी झिंझाना की ओर भाग गए.
पुलिस के मुताबिक थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव भोगी माजरा के पास झिंझाना थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना एवं एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह टीम के साथ भोगी माजरा से मछरोली मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेर लिया जिसके बाद मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से आरोपी फैसल ढेर हो गया जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया.
लूट, रंगदारी और हत्या के 24 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज
एसपी ने बताया कि फैसल पर लूट, रंगदारी और हत्या के 24 से अधिक मामले दर्ज थे और वह शामली जिले में तीन मामलों में वांछित था. उन्होंने बताया कि उसके पास से एक लूटी हुई मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कारतूस सहित दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-उत्तराखंड के युवाओं को फ्री मिलेगी अग्निवीर भर्ती ट्रेनिंग, खेल विभाग ने तैयार की SOP