Agniveer: उत्तराखंड सरकार ने युवाओं को सेना में अग्निवीर बनने का अवसर देने के लिए फ्री प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग देने का बड़ा फैसला लिया है. यह पहल राज्य में युवाओं के करियर और देश सेवा के सपनों को साकार करने के लिए की गई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल और युवा कल्याण विभाग ने राज्य के सभी 13 जिलों में प्रशिक्षण देने के लिए SOP तैयार की है. इसके तहत इच्छुक युवाओं को आर्मी में अग्निवीर बनने की पूर्व तैयारी के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा. यह प्रशिक्षण विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है जो उत्तराखंड के निवासी हैं, या राज्य के किसी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई या सेवा कर रहे हैं.
अग्निवीर भर्ती के लिए पात्रता
- अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक- युवतियों के लिए उत्तराखंड राज्य का मूल / स्थायी निवासी अथवा उत्तराखण्ड राज्य में किसी संस्थान में अध्ययनरत/सेवारत होना अनिवार्य है.
- प्रशिक्षण हेतु हाईस्कूल परीक्षा 45 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अथवा उससे अधिक होना अनिवार्य है.
- आयु 16 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है.
- जिला खेल कार्यालय/जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य है.
- छात्र/छात्रा को चिकित्सक द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
- प्रशिक्षण के समय छात्र/छात्रा को खेल किट (वेशभूषा-टी शर्ट, निकर, स्पोर्ट्स शूज, मौजा) मे उपस्थित होना अनिवार्य है.
- छात्र/छात्रा के शरीर पर किसी प्रकार कोई टैटू अथवा किसी प्रकार अप्राकृतिक स्थायी निशान आदि न गुदा हो.
- इच्छुक छात्र/छात्रा को खेल स्टेडियम /खेल मैदान में नियुक्त विभागीय प्रशिक्षक द्वारा ही प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा.
सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि अग्निवीर भर्ती से पहले दिया जाने वाला यह प्रशिक्षण युवाओं को फिटनेस, अनुशासन और सैन्य जीवन की मूलभूत समझ प्रदान करेगा. साथ ही, राज्य सरकार ने अग्निवीरों को सेवाकाल पूर्ण होने के बाद सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का भी निर्णय लिया है.
इस योजना से न केवल युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि राज्य की सैन्य परंपरा को और मजबूती भी मिलेगी. सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी इच्छुक युवा केवल जानकारी या प्रशिक्षण के अभाव में अवसर से वंचित न रह जाए.
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि, CM नीतीश कुमार भी रहे मौजूद