जेएनयू छात्रसंघ चुनाव की शुरू हो गई है मतगणना, जानें कब घोषित होंगे परिणाम

Delhi: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की गहमागहमी एक बार फिर पूरे जोरों पर है. इस बार कुल 67 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय रूप से कम है. छात्र अपने नए प्रतिनिधियों को चुनने के लिए 4 नवंबर 2025 को वोट डाल चुके हैं और अब सबकी निगाहें परिणामों पर टिकी हैं, जो कल यानी 6 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे.

कब हुआ मतदान?

जेएनयू छात्र संघ का चुनाव कल 4 नवंबर को दो सेशन में हुआ था. पहला सेशन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला, जबकि दूसरे सेशन में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोटिंग हुई. वहीं, वोटों की गिनती मंगलवार रात 9 बजे से शुरू हो गई थी और उम्मीद है कि 6 नवंबर को अंतिम नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. इस बार कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो चार केंद्रीय पदों – अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए लड़ रहे हैं. इसके अलावा, विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के लिए 42 काउंसलर सीटों पर भी मतदान हुआ

त्रिकोणीय मुकाबला

एक ओर वाम संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन है, तो दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी पूरी ताकत झोंक दी. वहीं, इस बार नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) भी तीसरे मोर्चे के रूप में मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है.

सेंट्रल पैनल के चार पदों पर यह हैं उम्मीदवार  

अध्यक्ष के पद पर : आदिती मिश्रा, अंगद सिंह, राज रत्न राजोरिया, शिंदे विजायलक्ष्मी, विकास पटेल, विकास, शिरसावा इंदू
उपाध्यक्ष के पद पर : गोपिका बाबू, शेख शाहनवाज आलम, तान्या कुमारी
महासचिव के पद पर : गोपी कृष्णन यू, प्रीति, राजेश्वर कांत दुबे, शोएब खान, सुनील यादव
संयुक्त सचिव के पद पर : अनुज, दानिश अली, कुलदीप ओझा, मनमोहन, रवि राज

इसे भी पढ़ें:-किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जंगल में घिरे कई आतंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *