Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच सियासी बयानबाज़ी ने गर्मी बढ़ा दी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिहार में एनडीए के पक्ष में जोरदार बयान देते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि असली विकास सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी में ही संभव है.
भ्रष्टाचार में डूबे लोगों को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता- रेखा गुप्ता
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता ने देखा है कि जब राज्य में एनडीए की सरकार होती है. तब सड़कों, बिजली, शिक्षा और उद्योग में तेजी से प्रगति होती है. लोगों के जीवन में स्थिरता आती है. इसलिए अब कोई भी व्यक्ति बिहार के विकास को रोक नहीं सकता है. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में डूबे हैं और जिन्होंने जनता के पैसे का दुरुपयोग किया, उन्हें जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता है.
‘जनता का पैसा लूटने वाले’ कर रहे हैं धर्म की सियासत
BJP नेता ने महागठबंधन पर भ्रष्टाचार और वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष केवल वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है. उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा, ‘जिन लोगों ने गरीब जनता की मेहनत की कमाई को लूटा है, वही आज सेना और धर्म के नाम पर राजनीति करने में लगे हैं.’ उनके अनुसार, महागठबंधन की सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है. BJP ही एकमात्र विकल्प है जो देश की एकता, सुरक्षा और विकास को सुनिश्चित करता है और मतदाता इसे समझते हैं.
एनडीए को भारी बहुमत से सत्ता में लाएगी जनता- रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता ने दावा किया कि आने वाले चुनावों में जनता फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में एनडीए को भारी बहुमत से सत्ता में लाएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास के नए मानक स्थापित किए हैं और अब राज्य आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
अंत में उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का भरोसा आज भी उसी विकासवादी राजनीति में है, जिसने राज्य को नई पहचान दी है. यह वही बिहार है जो कभी पलायन के लिए जाना जाता था, लेकिन आज उद्योग और शिक्षा में नए अवसर पैदा कर रहा है. जनता जानती है कि सही रास्ता कौन-सा है.
सुबह 11 बजे तक कहां-कितना हुआ मतदान
पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के पहले चरण में छह नवंबर को सुबह 11 बजे तक कुल औसत मतदान प्रतिशत 27.65% दर्ज किया गया। मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैशाली में 28.67%, समस्तीपुर में 27.92%, बेगूसराय में 30.37%, खगड़िया में 28.96%, मुंगेर में 26.68%, लखीसराय में 30.32%, शेखपुरा में 26.04%, नालंदा में 26.86%, पटना में 23.71%, भोजपुर में 26.76% तथा बक्सर में 28.02% मतदान दर्ज किया गया। इनमें बेगूसराय में सर्वाधिक और पटना में सबसे कम मतदान हुआ।
इसे भी पढ़ें:-उत्तराखंड की रजत जयंती पर संतों ने दी सीएम धामी को आशीर्वाद, देवभूमि धर्म संरक्षक की सराहना की