फरीदाबाद में आतंकी साजिश नाकाम, डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX और हथियार बरामद

Haryana: दिल्ली से लगे हरियाणा के फरीदाबाद शहर में डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX बरामद किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX, 2 AK-47 और कारतूस भी बरामद किया है. इसके साथ ही दिल्ली-NCR को दहलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) के एक पूर्व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के लॉकर से एके-47 राइफल बरामद की गई थी.

तीसरा डॉक्टर अभी भी फरार

 यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर किया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा. सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) नामक आतंकी संगठन से जुड़ी जांच का हिस्सा है. जांच में सामने आया है कि तीन डॉक्टर इस संगठन से जुड़े हुए थे. इनमें से दो डॉक्टर अदील अहमद राथर (अनंतनाग निवासी) और मुज़म्मिल शकील (पुलवामा निवासी) को सहारनपुर और फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा डॉक्टर अभी फरार बताया जा रहा है.

तीन महीने पहले आया था किराए पर रहने

इलाके के लोगों ने बताया कि डॉ. आदिल ने इलाके में लगभग तीन महीने पहले कमरा किराए पर लिया था. उसने कमरा किराए पर लेने से पहले मकान मालिक को बताया था कि वह डॉक्टर है. उसके कुछ मेडिकल उपकरण हैं, जिन्हें वह यहां रखेगा. मकान मालिक ने उसे किराए पर घर दे दिया. उसने यहां भारी गोला-बारूद रखा लेकिन मकान मालिक से लेकर किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी.

कहां से आए आरडीएक्स?

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और हथियार फरीदाबाद तक कैसे पहुंचे और इन डॉक्टरों की आतंकियों से क्या सटीक भूमिका थी. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कई राज्यों में फैले नेटवर्क की संभावना जताई जा रही है और एजेंसियां इसके तार कश्मीर घाटी, यूपी और हरियाणा तक तलाश रही हैं.

कौन है डॉक्टर आदिल?

पुलिस ने बताया कि डॉ. आदिल मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है. एमबीबीएस करने के बाद उसने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी जॉइन की. उसके बाद से वह यहीं नौकरी कर रहा था. उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बाद कुछ दिन पहले श्रीनगर पुलिस ने उसे सहारनपुर पुलिस की मदद से उठाया था. उसकी गिरफ्तारी के समय अनंतनाग स्थित उसके घर से भी पुलिस को एक एके-47 मिली थी.

इसे भी पढ़ें:-केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिवसीय ‘सहकारिता कुंभ 2025’ का करेंगे उद्घाटन, इन मुद्दों पर होगा विचार विमर्श  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *