UP News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. जहां हिंडन पुल और एफएनजी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर एक पिकअप वैन रेलिंग से टकरा गयी, जिसके चलते इसमें बैठे छह लोग पुल से नीचे गिर गए जबकि कई लोग वाहन के नीचे दब गए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है.
कैसे हुआ हादसा?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा में ये दर्दनाक हादसा रविवार की शाम को हुआ है. एक पिकअप वैन जो लोगों से भरी हुई थी वह हिंडन पुल और एफएनजी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर पहले रेलिंग से टकरा गयी. इस कारण पिकअप वैन में बैठे 6 लोग पुल से नीचे गिर गए. इसके अलावा कई लोग वाहन के नीचे दब भी गए. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. इनमें से 3 लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.
पीड़ित ने बताई आप बीती
मौके पर मौजूद शिवकुमार ने बताया कि वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले. उनके साथ कई परिवार सेक्टर-73 सर्फाबाद में किराये पर रहते हैं. वे अलग-अलग काम करते हैं. मां काली पूजा करने के लिए लोगों ने मूर्ति स्थापित की थी. इसे विसर्जन करने के लिए हिंडन नदी पर गए थे. पिकअप में पीछे बैठे दुर्जन, वासुदेव, राकेश, सुखलाल, विश्वजीत और सयन नाम का एक बच्चा पुल से नीचे गिर गया.
पुलिस कार्यवाही जारी
पिकअप के नीचे शांती, मानवी, अंजलि, रंजित के साथ अन्य लोग दब गए. उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना-113 की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है.
इसे भी पढ़ें:-फरीदाबाद में आतंकी साजिश नाकाम, डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX और हथियार बरामद