नौगाम पुलिस स्टेशन विस्फोट को लेकर एक्शन में LG मनोज सिन्हा, अधिकारियों को दिए जांच के आदेश

Srinagar: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए आकस्मिक विस्फोट पर अत्यंत दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह इस “बहुमूल्य जान-माल की हानि” से अत्यंत व्यथित हैं. एलजी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘मैंने आकस्मिक विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं.’

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर जताया दुख

मनोज सिन्हा ने आगे कहा- श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में हुए अत्यंत दुखद और आकस्मिक विस्फोट में बहुमूल्य लोगों की मौत होने से अत्यंत व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सिन्हा ने कहा कि सरकार, दिवंगत लोगों के परिवारों, मित्रों और प्रियजन के साथ एकजुटता से खड़ी है. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. 

नौगाम धमाके पर डीजीपी का बयान

डीजीपी ने बताया कि फरीदाबाद लाई गई विस्फोटक सामग्री को मानक प्रक्रिया के तहत पुलिस स्टेशन में सुरक्षित रखा गया था. विस्फोटक सामग्री की संवेदनशीलता को देखते हुए उसकी सैंपलिंग और परीक्षण किया जा रहा है. इसके लिए निर्धारित मानकों के अनुसार सावधानियों बरती जा रही थी लेकिन बावजूद इसके बीती रात इसमें धमाका हो गया. मृतकों में 1 SIA अधिकारी, 3 FSCL कर्मी, 2 क्राइम फ़ोटोग्राफ़र, दो राजस्व विभाग कर्मचारी और एक टेलर शामिल हैं. धमाके की वजह से आसपास की इमारतों को भी नुक़सान हुआ है. 

उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने इस दुर्घटनात्मक धमाके पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

इसे भी पढ़ें:-गुजरात के दौरे पर पीएम मोदी, सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का लिया जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *