बाबू गेंदा सिंह के सपनों को साकार करने की लेनी होगी प्रतिज्ञा.., भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्‍द्र राय का भावुक संबोधन

Tribute to Babu Genda Singh: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री बाबू गेंदा सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) एवं एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय भी शामिल हुए. उन्‍होंने बाबू गेंदा सिंह की तस्‍वीर पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्‍होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उन्‍होंने कहा, “बाबू गेंदा सिंह जैसे नायकों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर हमें आजादी का वरदान दिया. आज जब हम उनकी पुण्यतिथि पर खड़े हैं, तो हमें यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम उनके सपनों को साकार करेंगे. स्वतंत्रता केवल झंडा फहराने से नहीं मिलती, बल्कि आत्मनिर्भरता और एकजुटता से आती है.”

बाबू गेंदा सिंह की शख्सियत से सीखें’

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) एवं एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने बाबू गेंदा सिंह को याद करते हुए कहा कि बाबू गेंदा सिंह समय से आगे देखने वाली शख्सियत थे. उन्होंने स्वदेशी आंदोलन का जिक्र करते हुए युवाओं से अपील की कि वे स्थानीय उत्पादों को अपनाएं और विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करें. उन्‍होंने जोर देकर कहा, “महात्मा गांधी और बाबू गेंदा सिंह जैसे सेनानियों ने दिखाया कि चरखा और खादी केवल कपड़े नहीं, बल्कि स्वाभिमान के प्रतीक हैं. आजादी के 78 वर्ष बाद भी हमें आर्थिक आजादी की लड़ाई लड़नी है.”

बौद्ध तीर्थस्थल के रूप में प्रसिद्ध कुशीनगर

CMD उपेंद्र राय के संबोधन ने श्रद्धांजलि सभा को एक नई ऊर्जा प्रदान की. उन्होंने कुशीनगर की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र बौद्ध तीर्थस्थल के रूप में विश्व प्रसिद्ध है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी हमें पीछे खींच रही है. हमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान देना होगा. भारत एक्सप्रेस जैसे मंच इस दिशा में योगदान देने को प्रतिबद्ध हैं.” उन्‍होंने सामाजिक सद्भाव पर बल देते हुए कहा कि जाति, धर्म की दीवारें तोड़कर हम एक मजबूत भारत का निर्माण करें.

हमें भी बाबू जी का अनुसरण करना चाहिए’

CMD उपेंद्र राय ने कहा, “बाबू गेंदा सिंह जी ने कभी भेदभाव नहीं किया, हमें भी उनका अनुसरण करना चाहिए.” उनका संबोधन लगभग 20 मिनट का रहा, जिसमें उन्होंने कविताओं और ऐतिहासिक किस्सों का सहारा लिया, जो श्रोताओं को भावुक कर गया.

बाबू गेंदा सिंह: स्वतंत्रता संग्राम के नायक


बाबू गेंदा सिंह कुशीनगर के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में उनकी भागीदारी और स्वदेशी आंदोलन को बढ़ावा देने के प्रयास आज भी प्रासंगिक हैं. उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित इस सभा में उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया. मंच पर उनके परिवारजन, सहयोगी और स्थानीय विधायक उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान से हुई, उसके बाद बाबू गेंदा सिंह के जीवन पर आधारित एक लघु वृत्तचित्र दिखाया गया. आयोजकों ने जोर दिया कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित रखने में सहायक होते हैं. सभा में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने का भी प्रावधान था, जो बाबू गेंदा सिंह के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प दर्शाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *