MP: गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने 3 लोगों की मौत हो गई और 4 दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे सात दोस्त एक कार में सवार होकर आरोन से गुना की तरफ निकले थे. लेकिन रास्ते में एक अंधे मोड़ पर उनकी कार सीधे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया . चार युवक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
अंधे मोड़ पर हुई घटना
यह हादसा आरोन रोड स्थित दुहाई मंदिर के मोड़ पर हुआ, जो अंधे मोड़ के कारण पहले भी कई दुर्घटनाओं का गवाह रह चुका है. जानकारी के मुताबिक, कार सवार युवकों के नाम नमो नारायण मीना, सूरज जाटव, अजय शाक्य, आकाश चौरसिया, मनीष कुमार, धर्मेश, पारस और योगेश बताए गए हैं.
चालक मौके से फरार
कार जैसे ही मोड़ पर पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक MP 09 HJ 8380 ने अचानक तेज रफ्तार में कार को टक्कर मार दी. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UP 75 AV 3966 है. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का फ्रंट हिस्सा एकदम चकनाचूर हो गया. हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बजरंगगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार ने पुष्टि की कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बाकी चार लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें गुना जिला अस्पताल से रेफर कर भोपाल भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति अब भी नाज़ुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें:-नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, मंत्रियों की भी आई पूरी लिस्ट