नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, मंत्रियों की भी आई पूरी लिस्ट

Bihar: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में उन्हें पद और गोपनीयता कि शपथ दिलाई। एनडीए की प्रचंड जीत के बाद, पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बना। समारोह आज सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में शुरू हुआ। गांधी मैदान में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू,  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  एनडीए नेतागण और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.

शपथ ग्रहण समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे आयोजन को और रंगीन बना दिया. मंच पर मैथिली ठाकुर, सांसद व गायक मनोज तिवारी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपनी प्रस्तुति देकर भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनकी प्रस्तुतियों ने समारोह को एक उत्सव में बदल दिया.

बिहार एक बार फिर सुशासन के साथ विकास की राह पर- मोहन यादव

पटना: बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का कहना है, “मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं, जिन्होंने अब बिहार को नए तरीके से विकसित करने का संकल्प लिया है. बिहार एक बार फिर सुशासन के साथ विकास की राह पर है. उनके आशीर्वाद से पीएम मोदी की सरकार में प्रगति होगी… सुशासन और विकास के जरिए बिहार बहुत आगे बढ़ेगा.”

इन मंत्रियों ने ली शपथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद भाजपा कोटे से सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद विजय कुमार सिन्हा को पद और गोपनीयता के तौर पर शपथ दिलाई गई। इसके बाद मंगल पांडेय, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और अशोक चौधरी को एक साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

मंत्रियों की पूरी लिस्ट

सम्राट चौधरी

विजय कुमार सिन्हा

विजय कुमार चौधरी

बिजेंद्र प्रसाद यादव

श्रवण कुमार

मंगल पांडेय

डॉक्टर दिलीप जायसवाल

अशोक चौधरी

लेसी सिंह

मदन सहनी

नितिन नवीन

रामकृपाल यादव

संतोष कुमार सुमन

सुनील कुमार 

मो. जमा खान

संजय सिंह टाइगर

अरुण शंकर प्रसाद

सुरेंद्र मेहता

नारायण प्रसाद

रमा निषाद

लखेंद्र कुमार रोशन

श्रेयसी सिंह

डॉ. प्रमोद कुमार

संजय कुमार

संजय कुमार सिंह

दीपक प्रकाश

इसे भी पढ़ें:-Electricity Bill: आपका भी आता है भारी भरकम बिजली बिल तो घर में करें ये बदलाव, होगी बचत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *